आज फैशन का ज़माना है और फैशनेबल दिखने के लिए लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती। जिसका नतीजा ये होता है की, अच्छे खासे दिखने वाले बाल भी बेढंगे दिखने लगते हैं। ऐसा नहीं है की स्टाइलिश दिखना बुरा है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप के बाल स्टाइलिश के साथ-साथ खुबसूरत भी दिखने लगेंगे। 95% लड़कियां स्टेटनिंग,रिबौडिंग और स्मुदिंग करवाती हैं। कुछ बातें जानते हैं जिनका ध्यान रखकर आपके बाल सुन्दर और फैशनेबल दिखेंगे :-
टूटते या झड़ते बालों की स्टेटनिंग हो सकती है,लेकिन रिबौडिंग नहीं।
रफ बालों की स्टेटनिंग नहीं हो सकती है, अगर स्टेटनिंग करवानी है तो पहले 6-7 बार हेयर स्पा लें।
ज्यादा शेम्पू ना करें, क्योंकि इससे बाल ड्राई होते हैं। बालों को कुनकुने या ठन्डे पानी से ही धोयें ।
हेयर ड्रायर इस्तमाल करते समय ड्रायर का मुहँ हमेशा निचे की ओर रखें। और हमेशा ऊपर से निचे की ओर इस्तमाल करें।
बालों की हमेशा ओपन मसाज करें, इससे बालों को पोषण तो मिलेगा ही वे मजबूत भी होंगे ।
बाल धोने के बाद तौलिये से ना सुखाएं, बल्कि हलके हाथों से सुखाएं, क्योंकि ऐसा करने से बाल टूटते ही नहीं कमजोर भी होते हैं ।
बालों को स्टेटनिंग और रिबौडिंग कराने के बाद उन्हें ज्यादा समय तक वैसा ही रखने के लिए, शेम्पू और कंडिशनर का इस्तमाल करें, ऐसा करने से बाल ज्यादा समय तक वैसा ही रहेंगे।
स्टेटनिंग कराने के 72 घंटे तक एहतियात बरतें, ऐसा ना करने से 100% रिजल्ट नहीं मिल पाता । बालों में क्लिप,क्लच और हेयर बेंड ना लगायें और ना ही बालों को धोयें ।
स्टेटनिंग के 1-2 महीने तक बालों में स्टीम ना कराएं ।
हेयर फाॅल से कैसे बचें
गिले बालों में कभी भी कंघी ना, करें इससे वे और ज्यादा टूटते हैं ।
खान-पान का ध्यान रखें, ज्यादा प्रोटीन का इस्तमाल करें। रोजाना 10-15 मिनट नारियल या बादाम के तेल से बालों की मसाज करें।
हेयर कट के समय चेहरा सीधा रखें वर्ना कट गलत हो सकता है ।