पायरिया क्या है ? पायरिया दांतों और मसूड़ों में होने वाला एक रोग है.अगर मुहँ से बदबू आ रही है तो इसका कारण भी पायरिया हो सकता है. इस बिमारी में दांतों में गंदे कण जमा हो जाते हैं और कभी-कभी मसूड़ों में मवाद के साथ-साथ खून भी आने लगता है. खाना खाने के बाद दांतों का ठीक से सफाई ना करने पर दांतों के बीच भोजन के कण फंस जाते हैं अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं करवाया गया तो दांत कमजोर होकर जल्दी गिर जाते हैं.
पायरिया होने के कारण :-दांतों की ठीक तरह से देखभाल ना करना,अधिकतर तैलीय भोजन करना,तम्बाकू का सेवन करना,खाना चबाकर ना खाना और कब्ज़ आदि भी पायरिया होने के कारण बनते हैं.
उपचार :-इसके लिए एक छोटी सी सर्जरी की जाती है. दांतों पर लगी गंदगी को साफ कर, उसे मसूड़ों से ढक दिया जाता है.
पायरिया के घरेलु उपचार
सरसों के तेल में नमक मिलाकर उसे उंगली से दांतों पर मलें,इससे दांतों का पीलापन के साथ-साथ पायरिया भी ठीक होता है.
सुबह खली पेट सरसों के तेल का कुल्ला करने से दांतों में मजबूती आती है और पायरिया से भी बचाव होता है .
काली मिर्च के पाउडर में थोडा सा नमक मिलाकर, दांतों में मंजन करने से पायरिया ठीक हो जाता है.
नीम का तेल दांतों में लगाकर कुछ देर रहने दें फिर कुल्ला कर लें .