
ब्लाइंड डेट लडकों के लिए फिर भी ठीक है लेकिन लड़कियां ! ये भले ही ऊपर से एक्साइटेड हों, लेकिन दिल में कहीं-न-कहीं एक घबराहट सी बनी रहती है। क्योंकि आप एक ऐसे अनजान व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप पहले से ना तो कुछ जानते हैं और ना ही पहले कभी उसे देखा है। ना ही आप उसके पसंद-नापसंद खूबियाँ-कमियां कुछ भी जानते हैं। ऐसे में जरुरी है की महिलायें ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि आप इस डेट को पूरी तरह एन्जॉय कर सकें :-
- मिलने के लिए कोई पब्लिक पैलेस चुनें ना कि कोई सुनसान जगह, अच्छा होगा कोई रेस्टोरेंट चुने बजाये किसी होटल के ।
- कोई अच्छी सी गिफ्ट जरूर लेकर जाएँ, इससे सामने वाले के दिल में आपके लिए अच्छी इमेज बनेगी ।
- जहाँ आप मिलने जा रहे हैं अपने किसी विश्वासी दोस्त या सहेली को बताकर जाएँ, ताकि किसी अनहोनी पर वो मदद को आ सके ।
- अपना लोकेशन और मोबाइल हमेशा ओन रखें, ताकि आप किसी सहेली या दोस्त के द्वारा हमेशा ट्रेस में रहें ।
- अगर आपका पार्टनर ड्रिंक आर्डर करता है तो ना पियें, भले ही वो किताना ही जोर ना डाले। कोई बहाना कर सकते हैं ।अगर ड्रिंक करना ही है तो कोई पैकेट वाली चीजें यूज़ कर सकते हैं और आर्डर भी अपने आप ही करें ।
- सतर्क रहें और सामने वाले की बात और हाव-भाव पर ध्यान दें, की वो डेट एन्जॉय कर रहा है या इससे आगे बढ़ने की सोच रहा है ।
- जितना हो सके अपने बारे में कम बताएं। ये नहीं की पहली मुलाक़ात में ही अपनी सभी प्राइवेट बातें बता दी फिर बाद में पछताना पड़े या ब्लैक मेलिंग के शिकार हों ।
- कई बार आपका हाव-भाव ही आपका नर्वसनेस जाहिर कर देता है। आप घबरा रहे हैं या मजबूत दिल के हैं। सामने वाले पर ये जाहिर करें की आप बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं, ताकि अगर वो ऐसी किसी हरकत के बारे में सोच रहा है तो सतर्क हो जाये ।
- कभी-कभी ब्लाइंड डेट में हो सकता है, आप का मनपसन्द साथी मिले और वो आपका हमसफ़र बन जाये। इसलिए जो भी बात करनी हो सही तरह से करें ताकि कोई बात बिगड़ ना जाये।