बहुत सारी महिलाएं मेहँदी लगाने की इच्छा तो रखती हैं लेकिन जब मेहँदी रचाने लगती हैं ,तो कई बार तो यह होता है की मेहँदी रचती ही नहीं ।अब आप बिना चिंता के मेहँदी लगाइए बिंदास :-
मेहँदी सूखने के बाद उसे रुई के फाहे या किसी मुलायम कपडे से झाड़ लें। भूल कर भी हाथ पानी से ना धोयें। हवा के संपर्क में मेहँदी गाढ़ी होती जाती है ।
पिसा हुआ खाने वाला चुना भिगो कर आधा घंटा रखें। चुने में पानी बहुत कम मिलाएं ताकि इसके लेप को आसानी से मला जा सके ।पानी मिले चुने से ना आपके हाथ कटेंगे और ना ही रूखे होंगे। मेहँदी वाले हाथों में चुने का लेप करते ही बदरंग,पीलिया हल्की रची मेहँदी गाढ़ी हो जाती है ।
बजार में हिना तेल भी मिलता है। इसकी 2 बुँदे ही दोनों हाथों में मेहँदी रचाने के लिए काफी हैं। मेहँदी रचने और सूखने के बाद उसे रुई के फाहे से झाड लें, फिर हीना आयल की कुछ बुँदे हाथों में मल लें ।
नीबू के रस में चीनी मिला कर कुछ देर उसे आंच में पकाएं। कुछ सेकंड में ही लेप तैयार हो जाता है, ठंडा होने पर इसे मेहँदी लगे हाथों पर मल लीजिये मेहें दी खुबसूरत दिखेगी ।