
किस शब्द हमारे दिमाग में आते ही हमें एक खुबसूरत एहसास होता है। दोस्तों रिलेशनशिप में किस करना आम बात है लेकिन क्या आपको पता है की किस करने से कितनी बीमारियों का आदान- प्रदान भी हो सकता है, तो कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जानते हैं जो किस के दौरान एक दुसरे को हो सकते हैं !
1.एसटीआइ:-किस करने के दौरान लार का भी आदान-प्रदान होता है। लार के माध्यम से कई बार गानरिअ (पेशाब करने के दौरान होने वाला दर्द)बिमारी भी हो सकता है। दाद ,खाज और दूसरी कई संक्रामक बिमारियों के बेक्टीरिया भी ट्रांसफर हो जाते हैं।
2.संक्रमण :-स्वीडन में हुए एक सर्वे के अनुसार करीब 12 % मामलों में लोगों को फ़ूड एलर्जी होती है। किस करने के दौरान ये ट्रांसफर हो जाते हैं। इनसे स्कीन प्रॉब्लम,साँस लेने में दिक्कत और उल्टी की समस्या भी हो सकती है ।
3.कैविटी :-किस के दौरान कई बार कैविटी भी ट्रांसफर हो जाते हैं। हमें लगता है की मुहँ से बदबू नहीं आ रही है तो मुहँ साफ़ होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। किसी को भी ओरल की समस्या हो सकती है और किस के समय ये ट्रांसफर भी हो सकते हैं ।