कई बार मौसम की वजह से रूप का निखार कम हो जाता है, खासकर सर्दियों के मौसम में त्वचा रुखी और बेजान हो जाती हैं इसलिए हम लायें हैं ऐसे ही कुछ ब्यूटी टिप्स जिससे ये सर्द हवाएं भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे और ना ही आपके रूप की चमक को फीका कर पायेंगे :-
स्कीन केयर
रोजाना नहाने के बाद पूरे शरीर पर मॉइशचराइजर का इस्तमाल जरूर करें।
अगर आपकी स्कीन बहुत ड्राई हो गयी है तो नियमित रूप से जैल और ऑयल बेस्ड मॉइशचराइजर करें।
त्वचा की सफाई के लिए नोन-डिटर्जेंट नेचुरल-पीएच प्रोडक्ट्स इस्तमाल करें।
अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तमाल ना करें।
आँखों के निचे मॉइशचराइजर लगाना ना भूलें।
रात में सोने से पहले त्वचा को किसी अच्छे नाईट क्रीम से मॉइशचराइजर जरूर करें।
चेहरे पर हल्दी, फ्रेश क्रीम और बादाम पेस्ट से बना फेस पैक लगायें। इससे त्वचा नर्म मुलायम तो होगी ही, साथ ही उस पर खुबसूरत ग्लो भी आ जायेगा ।
हाथ और पैरों पर अच्छी कोल्ड क्रीम से मसाज करें, क्योंकि बार-बार हाथ धोने से वे काफी रूखे हो जाते हैं।
ज्यादा देर तक और बहुत ज्यादा गर्म पानी से ना नहाएं, क्योंकि इससे स्कीन रुखी हो जाती है ।
नहाने के पानी में लेवेंडर आयल की कुछ बुँदे मिला लें, इससे त्वचा में रूखापन नहीं आयेगी।
पपीता को मसलकर चेहरे, हाथ और पैर पर लगायें। इससे भी त्वचा नर्म मुलायम बनी रहेगी।
ठण्ड का मतलब ये नहीं होता की सूर्य की किरणों से हमें कोई नुक्सान नहीं पहुँचता, बल्कि इस मौसम में हम धुप में जादा समय बिताते हैं, इसलिए त्वचा पर सनस्क्रीम लगाना बहुत जरूरी है। क्रीम हमेशा बाहर निकलने के आधे घंटे पहले लगायें । होठों की देखभाल
अगर इस मौसम में आप होंठ फटने की समस्या से परेशान रहते हैं तो, सोने से पहले होठों पर अच्छी लिप क्रीम लगायें ।
अगर होठों की त्वचा रुखी होकर निकलती है तो, दांत साफ करने के बाद होठों पर भी ब्रश फेर लें। इससे होठों की डेड स्कीन निकल आएगी और होंठ साफ़- सुथरे नजर आयेंगे। लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर थोड़ी सी वेसलिन या लिप बाम लगा लें, इससे भी होठ सॉफ्ट और सुन्दर बने रहेंगे ।
होठों पर बार-बार जीभ ना फेरें और ना ही डेड स्कीन को खींचकर निकालें इससे होठ ज्यादा रूखे होंगे ।