
घर में जब एक नन्हा मेहमान आता है तो, सब कितने ज्यादा खुश होते हैं। सब इस चीज में लगे रहते हैं की, उसे कोई भी प्रॉब्लम ना हो। बच्चे की देखभाल करना अपने आप में ही एक अलग अनुभव है, लेकिन जब बच्चा थोड़ा बड़ा होता है तो, उसे सम्भालने में माता-पिता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास कर उसे नहलाने में, अगर इन टिप्स का ध्यान रखेंगे तो आपके लिए काफी हेल्प होगा :-
- छोटे बच्चे को रोज नहलाने की जरुरत नहीं है, आप उसे हफ्ते में 2-3 दिन नहला सकते हैंं या स्पंज भी कर सकते हैं। हाँ उसके गर्दन,चेहरे और पोटी वाले स्थान को जरूर अच्छे से साफ़ करें ।
- बच्चे को नहलाने से पहले नहाने के जरुरत का सारा सामान पास लाकर रखें जैसे :-टॉवेल,साबुन,शेम्पू आदि ताकि आपको बार-बार बीच-बीच में ना जाना पड़े और घर का सारा काम भी निपटा लें। ताकि बार-बार उठाना ना पड़े जैसे :-गैस में कुछ चढ़ा रखा है और आप नहलाने आ गये ।
- बच्चे का अगर गर्भनाल सुखा नहीं है तो, इसका ध्यान रखकर उसे सिर्फ गुनगुने पानी से नहलाएं।
- बच्चे के नहाने वाला पानी ज्यादा गर्म ना हो, पानी अच्छे से मिलाएं ताकि सही गर्म पानी का पता चल सके। आप हाथ लगा कर भी चेक कर सकते हैं और कमरे के तापमान का भी ध्यान रखें ।
- फीड कराने(दूध पिलाने) के तुरंत बाद या जब उसे नींद आ रही हो और जब वो भूखा हो उसे ना नहलाएं क्योंकि वो उलटी कर सकता है।
- टब में इतना ही पानी लें जितने में बच्चा आराम से नहाये औऱ उसे कोई दिक्कत ना हो ।
- नहलाने में अपने एक हाथ का सहारा जरुर दें, ये ध्यान रखें की कान में पानी ना चला जाए। इसके लिए कान में रुई डाल सकते हैं।
- हल्के हाथों से सिर,चेहरा आदि साफ़ करें मुहँ या कान के अन्दर धोने की जरुरत नहीं है, साफ़ कपडे या स्पंज से साफ़ कर सकते हैं।
- बच्चे को लगाने वाला शेम्पू या साबुन ऐसा लें, जिससे उसका आँख ना जले या आंसू ना आये। अच्छा होगा बेबी प्रोडक्ट का यूज़ करें। ध्यान रखें साबुन या शेम्पू का झाग उसके आँख,कान या मुहँ में ना जाये ।
- बच्चे को नहलाने से पहले उसका मालिश करें, जिससे उसे ठण्ड ना लगे और शरीर भी मजबूत बना रहे ।
- नहलाने के बाद आराम से पोछें ज्यादा रगड़ने से शरीर पर लाल रेसेस आ सकते हैं ।